तेरे हर एक लफ्ज में प्यार होता हे
तेरे हर इक अदा में प्यार का इकरार होता हे
तू जाने या ना जाने हर पल ये बताना होता हे
हर वक़्त तुम्हारे लिए हमारा दिल बेक़रार होता हे
दिल दिमाग पे तेरा जादू ऐसा हुआ हे
दिमाग सोच के भी और कुछ सोच ना पाता हे
ये दिल तो बार बार तेरे पास पहुँच जाता हे
कोशिश कर के भी नहीं वापस आता हे
तू हे हसीन कितनी ये बताये कैसे
तेरी आँखों की खूबसूरती बयां करे कैसे
खुद इन आँखों में खो जाने से रोके कैसे
तुझसे हे मोहब्बत कितनी ये बयां करे कैसे
1 comment:
gud one it showes your deep love
Post a Comment