Thursday, December 3, 2009

प्यार

तू प्यार हे किसी और का
तू रहे खुश हमेशा
येही चाहता मेरा दिल हे
तू रहे जहाँ भी पूरी जिंदगी
मेरे दिल में तू पूरी उम्र हे
तू सोच के जा रही दूर मुजसे
दिल में हम हमेशा पास है
तुजे रोक मैं सकता नहीं
तू रुक भी जाये तो मुजे अपना सकती नहीं

No comments: